नारायणपुर : महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज

नारायणपुर. थाना क्षेत्र में एक अनुसूचित जनजाति महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है.

By JIYARAM MURMU | January 16, 2026 9:37 PM

नारायणपुर. थाना क्षेत्र में एक अनुसूचित जनजाति महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. इस संबंध में नारायणपुर थाने में कांड संख्या 07/26 दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 62/64 एवं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(डब्ल्यू)(आई) के तहत दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार. पीड़िता (40 वर्ष) बताई जा रही है. घटना 14 जनवरी 2026 की रात 7:30 बजे की बताई जा रही है. आरोपी की पहचान हरिहरपुर गांव निवासी तैयब अंसारी के रूप में की गयी है. आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता के साथ उसकी सहमति के बिना जबरदस्ती करने का प्रयास किया. पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले की जांच की जिम्मा पुअनि नितेश कुमार यादव को सौंपी गयी है. पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है