मुरलीपहाड़ी : प्रत्येक दिन हजारों लोग करमदहा मेले का ले रहे हैं आनंद
मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड में बराकर नदी तट पर करमदहा मेले में मनोरंजन के लिए प्रत्येक दिन हजारों लोग पहुंच रहे हैं. मेला की प्रसिद्धि दुखिया बाबा मंदिर से है.
प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड में बराकर नदी तट पर करमदहा मेले में मनोरंजन के लिए प्रत्येक दिन हजारों लोग पहुंच रहे हैं. मेला की प्रसिद्धि दुखिया बाबा मंदिर से है. दुखिया बाबा मंदिर के पास हर वर्ष मकर संक्रांति से करमदहा मेला शुरू होता है और पूरे 15 दिनों तक चलता है. प्रसिद्ध दुखिया बाबा मंदिर के समीप करमदहा मेले में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु दुखिया बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मेला का भी लुत्फ उठा रहे हैं. मेले में न सिर्फ हिंदू, बल्कि दूसरे समुदाय के लोग भी पहुंच रहे हैं. लोग मेला में मनोरंजन तो कर ही रहे हैं, साथ ही आवश्यक सामानों की खरीदारी भी कर रहे हैं. यह मेला इस क्षेत्र का सांस्कृतिक धरोहर है. करमदहा मेले में तरह-तरह के मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं. बच्चों के लिए खेल-तमाशा के साथ खाजा की दुकान के अलावा कई तरह की दुकानें लगाई गयी है, बच्चों के लिए तरह-तरह के झूले भी लगाए गए हैं. मेले में पड़ोसी जिला धनबाद, गिरिडीह, देवघर के लोग खरीदारी करते हैं. दुखिया बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
