जामताड़ा : जिला कांग्रेस कमेटी की डेलिगेट जिला अध्यक्ष प्रभु मंडल की नेतृत्व में उपायुक्त से मुलाकत कर उन्हें जिले की ज्वलंत समस्याओं से अवगत करवाया. कांग्रेस डेलिगेट में गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, हाजी रफीक अनवर, रजाउल रहमान, शैलेंद्र तिवारी आदि शामिल थे. मौके पर गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने उपायुक्त रमेश कुमार दूबे से कहा कि जिले में विकास की गति रुक सी गयी है. आज पूरा जिला बिजली की समस्या से जूझ रहा है. लोग बिजली की समस्या से हलकान हो गये हैं.
कहा : जनवितरण प्रणाली द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वो संतोष जनक नहीं है. लोग आज भी इसका लाभ से वंचित है. कहा : मनरेगा में काम कम और लूट-पाट अधिक किया जा रहा है. कई ऐसे विभाग है जहां पीसी 50 प्रतिशत तक लिया जा रहा है. इससे जिला का विकास कभी भी संभव नहीं है. बच्चों को छात्रवृति समय पर नहीं दिया जा रहा है. वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन को अविलंब दिया जाये, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि इन सभी खामियों को दूर करने की जरुरत है. उपायुक्त रमेश कुमार दूबे ने कहा कि इस बात को गंभीरता से लिया जायेगा. अगर ऐसा हो रहा है तो वैसे पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.