गर्भवती को मिलेगी नि:शुल्क ट्रीटमेंट

जामताड़ा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारंभ... सरकार वहन करेगी दवा और चिकित्सीय जांच का खर्च जामताड़ा : जामताड़ा सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सिविल सर्जन डॉ मार्शल आईंड ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया. सिविल सर्जन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा यह योजना लागू किया गया है. अब हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 2:23 AM

जामताड़ा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारंभ

सरकार वहन करेगी दवा और चिकित्सीय जांच का खर्च
जामताड़ा : जामताड़ा सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सिविल सर्जन डॉ मार्शल आईंड ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया. सिविल सर्जन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा यह योजना लागू किया गया है. अब हर महीने की नौ तारीख को जामताड़ा सदर अस्पताल में गर्भवती की नि:शुल्क जांच व चिकित्सीय सलाह दी जायेगी. प्रसव के पूर्व तीन जांच की जायेगी तथा सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
इसके लिए जो भी जांच में जरूरत होगी महिलाओं को उपलब्ध कराया जायेगा. गर्भवती को सोनोग्राफी सहित सारी जांच की सुविधा दी जायेगी तथा बाहर से दवा खरीदने के लिए जो भी खर्च आयेगा उसका मुख्यमंत्री शिशु सुरक्षा जननी की राशि से भुगतान किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि जिला सदर अस्पताल के साथ-साथ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी यह योजना हर माह की नौ तारीख को गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की नि:शुल्क जांच की जायेगी. मौके पर एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, डॉ फरहाना, डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता सहित कर्मी जयश्री आचार्या, कविता बनर्जी सहित अन्य उपस्थित थे.