बसंतराय : प्रखंड बुनकर भवन में एनवाइके के बैनर तले एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मो अंजर आलम ने की. श्री आलम ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से शिक्षा पर जोर दिया गया. क्षेत्र में बच्चों को शिक्षित किया जायेगा.
इसके लिये लोगों को कैथिया गांव में पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस अवसर पर जावेद इकबाल, मो रफी अली, मोतिलाल, मो युसुफ, मो कलीम, मो मोहसिन आदि उपस्थित थे.