खबरें कोर्ट परिसर की

तीन साइबर अपराधी न्यायालय जामताड़ा कोर्ट : करमाटांड थाना क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार किये गये तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस ने सीजेएम के न्यायालय में पेश किया. अभियुक्त रोहित मंडल 13 वर्ष नाबालिग को दुमका रिमांड होम भेज दिया गया है. जबकि दो अभियुक्त नरेश मंडल और छविलाल दास को जामताड़ा जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 4:58 AM

तीन साइबर अपराधी न्यायालय जामताड़ा कोर्ट : करमाटांड थाना क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार किये गये तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस ने सीजेएम के न्यायालय में पेश किया. अभियुक्त रोहित मंडल 13 वर्ष नाबालिग को दुमका रिमांड होम भेज दिया गया है. जबकि दो अभियुक्त नरेश मंडल और छविलाल दास को जामताड़ा जेल भेजा गया. तीनों अभियुक्त करमाटांड थाना कांड संख्या 25/16 का अभियुक्त बताये जाते हैं. इसकी जानकारी करमाटांड पुलिस ने दी.
में पेश