10 टन अवैध कोयला समेत छह गिरफ्तार

जामताड़ा : गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने रविवार को दुमका रोड स्थित रेलवे साइडिंग के निकट छापेमारी की. क्रम में 10 टन अवैध कोयला समेत 25 साइकिल व छह आरोपित को घटनास्थल से गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार रेलवे साइडिंग से कोयले को चुरा कर भंडारण किया जाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 5:24 AM

जामताड़ा : गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने रविवार को दुमका रोड स्थित रेलवे साइडिंग के निकट छापेमारी की. क्रम में 10 टन अवैध कोयला समेत 25 साइकिल व छह आरोपित को घटनास्थल से गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार रेलवे साइडिंग से कोयले को चुरा कर भंडारण किया जाता है एवं विभिन्न साइकिलों के माध्यम से कोयले को अवैध तरीके से खपाया जाता है.

मामले में पुलिस को देखते ही संलिप्त लोग भागने लगे. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वीरू, महादेव मंडल, राजेश चार, जाबीर अंसारी, जलाउद्दीन अंसारी एवं इंताज अंसारी को खदेड़ कर पकड़ा.

नगर थाना प्रभारी ने कहा
थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि मामले में लगभग 15 से 20 लोग शामिल थे. अन्य लोग पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए. मामले में मुख्य सरगना की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.