जामताड़ा : अगहनी काली पूजा के मौके पर पांडेय डीह में मंगलवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने फीता काट कर किया. मौके पर शहर के गण्यमान्य व सैकड़ों की संख्या में दर्शकों का हुजूम मौजूद था.
कार्यक्रम में झारखंड के मशहूर खोरठा गायक सतीश कुमार एंड ग्रुप ने रात भर जम कर लोगों का मनोरंजन किया. बतौर मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल ने पूजा के आयोजन के लिए कमेटी के लोगों को साधुवाद दिया. साथ ही मौजूद लोगों को शांतिपूर्वक कार्यक्रम का आनंद उठाने की अपील की. कार्यक्रम में गायक सतीश ने एक से बढ़ कर एक खोरठा गीतों की प्रस्तुति दर्ज की.
लोगों को रात भर कार्यक्रम के सूत्र में बांधे रखा. लोगों को रात बीतने का एहसास तक नहीं होने दिया. बता दें कि कई वर्षो से यहां अगहनी काली पूजा की जा रही है. इसकी तैयारी में कमेटी के लोग एक महीने पूर्व से ही लग जाते हैं. मौके पर मां काली की आकर्षक प्रतिमा भी स्थापित की गयी है. मां के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है.