गायब युवती प्रेमी संग बरामद

मिहिजाम : आसनसोल-गोरखपुर ट्रेन से गायब हुई 28 वर्षीय युवती को जीआरपी ने उसके प्रेमी के साथ जसीडीह रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. रेलपुलिस ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती का पता चला. युवती ने पुलिस को बताया कि उसने चितरंजन निवासी युवक अमरनाथ पासवान के साथ देवघर मंदिर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:21 AM

मिहिजाम : आसनसोल-गोरखपुर ट्रेन से गायब हुई 28 वर्षीय युवती को जीआरपी ने उसके प्रेमी के साथ जसीडीह रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. रेलपुलिस ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती का पता चला. युवती ने पुलिस को बताया कि उसने चितरंजन निवासी युवक अमरनाथ पासवान के साथ देवघर मंदिर में ब्याह रचा लिया है.

अमरनाथ युवती के घर टयूशन पढ़ाने जाया करता था. क्रम में दोनों के आपस में मधुर संबंध होने पर विवाह का निर्णय लिया. रेल पुलिस ने प्रेमी युगल के वापसी पर दोनों परिवारों को सूचित कर दिया.