चार कॉलेज अध्यापकों को मिली जमानत

जामताड़ा कोर्ट : जामताड़ा कॉलेज के चार अध्यापकों को सीजेएम न्यायालय से मंगलवार को जमानत दे दी गयी. चारों की ओर से पांच-पांच हजार का बेलबाॅन्ड दाखिल किया गया. उन पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्य में ड्यूटी कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए नॉडल पदाधिकारी केएन मिश्र ने जामताड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:59 AM
जामताड़ा कोर्ट : जामताड़ा कॉलेज के चार अध्यापकों को सीजेएम न्यायालय से मंगलवार को जमानत दे दी गयी. चारों की ओर से पांच-पांच हजार का बेलबाॅन्ड दाखिल किया गया.
उन पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्य में ड्यूटी कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए नॉडल पदाधिकारी केएन मिश्र ने जामताड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. डॉ वीरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ रंजीत कुमार झा, डॉ एसएन भट्टाचार्य, मो रिजवान ने जमानत की अरजी सीजेएम न्यायालय में दाखिल की. जिसे सुनवाई के बाद अभियुक्तों को जमानत दे दी गयी. अभियुक्त की ओर से जमानत की याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता त्रिलोचन पांडे ने कहा कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप निराधार और तथ्यहीन है. बिना सुझ-बूझ के धाराओं को लगाया गया है.