लाइटों से जगमगाते रहे घर व दुकान

विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड के सभी स्थानों पर धूमधाम से दीपावली का त्योहार मनाया गया. दीपावली को लेकर बाजार में चहल-पहल रही. सभी दुकानों काे आकर्षक ढंग से सजाया गया. दीपों एवं मोमबत्ती की लाइटों से दुकान व घर जगमगाते रहे. करमाटांड़ बाजार में कुछ लोगों ने चोरी-छिपे जुआ भी खेला. बच्चों में दिखा उत्साह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 7:07 AM
विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड के सभी स्थानों पर धूमधाम से दीपावली का त्योहार मनाया गया. दीपावली को लेकर बाजार में चहल-पहल रही. सभी दुकानों काे आकर्षक ढंग से सजाया गया. दीपों एवं मोमबत्ती की लाइटों से दुकान व घर जगमगाते रहे. करमाटांड़ बाजार में कुछ लोगों ने चोरी-छिपे जुआ भी खेला.
बच्चों में दिखा उत्साह
मुरलीपहाड़ी : दीपावली पर्व बुधवार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायी गयी. मुरलीपहाड़ी, चैनपुर, पांडेयडीह, चंपापुर, नारायणपुर, पबिया, मोहनपुर एवं करमादहा सहित अन्य बाजारों में दुकानें रात भर खुली रही. दीये एवं लाइट से बाजार एवं घर जगमगा रहे थे. युवा एवं बच्चों ने खूब पटाखे फोड़े. खासकर बच्चों में पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा गया. कुछ लोगों ने ताश भी खेला.