जामताड़ा : पटना साहिब रेलवे स्टेशन के निकट दानापुर क ामख्या ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण पूर्व रेल खंड पर कई ट्रेनें विलंब से चलीं. 8184 डाउन दानापुर–टाटा एक्सप्रेस को रद कर दिया गया.
जबकि 8183 अप टाटा दानापुर एक्सप्रेस को आसनसोल से वापस लौटा दिया गया. पटना पूरी एक्सप्रेस भी काफी विलंब से चली. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने अपनी यात्र भी रद कर दी.