पांच की किस्मत इवीएम में सील
मिहिजाम : नगर पंचायत के वार्ड 4 के पार्षद पद के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मतदान के लिए बनाये गये तीन बूथों पर 65 से 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के लिए कन्या मध्य विद्यालय में दो एवं कर्मचारी भवन में एक केन्द्र बनाया गया था. […]
मिहिजाम : नगर पंचायत के वार्ड 4 के पार्षद पद के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मतदान के लिए बनाये गये तीन बूथों पर 65 से 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान के लिए कन्या मध्य विद्यालय में दो एवं कर्मचारी भवन में एक केन्द्र बनाया गया था. मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक उपाय किये गये थे. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. हालांकि धीमी गति से मतदान लगातार जारी रहा. वोट देने के लिए महिलाएं एवं नवयुवक व नवयुवतियां काफी संख्या में बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
चुनाव में पांच महिलाएं उतरी हैं. जिनमें कल्पना देवी, शांति देवी, कुमारी प्रतिमा महतो, सावित्री देवी व देवली देवी शामिल है. मतदान केन्द्रों का उपायुक्त, एसपी कुसुम पुनिया, एसडीओ अखिलेश सिन्हा ने भ्रमण किया. निवार्ची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी हेमा प्रसाद, बीडीओ अमित कुमार के अलावा चुनाव पर्यवेक्षक भी मदतान पर नजर बनाए हुए थे.
