ओके… 1500 लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं का टोटा

नारायणपुर . प्रखंड क्षेत्र के टोपाटांड गांव में आजादी के वर्षों बाद भी विकास की किरण नहीं पहुंच पायी है. जिस कारण गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 1500 आबादी वाले इस गांव में इन दिनों सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधावों का अभाव है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 11:04 PM

नारायणपुर . प्रखंड क्षेत्र के टोपाटांड गांव में आजादी के वर्षों बाद भी विकास की किरण नहीं पहुंच पायी है. जिस कारण गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 1500 आबादी वाले इस गांव में इन दिनों सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधावों का अभाव है. इसके बावजूद इस गांव की सुध लेने ना कभी जनप्रतिनिधि पहुंचते हैं ओर ना ही कभी कोई विभागीय अधिकारी. ग्रामीण गरभू मोहली, चेरकु मियां, राबूद्दीन मियां, केला मोहली, कारु मियां, कमरुद्दीन मियां, ऐनुल मियां आदि लोगो ने कहा कि गांव तक जाने वाली सड़क में जहां-तहां गड्ढे होने से आवागमन में काफी परेशानी होती है. गांव में सबसे बड़ी समस्या इन दिनों पेयजल की है. बता दें कि इस गांव में विभाग की ओर से कुल 12 चापानल लगाये गये हैं जिसमें से सात ही सही स्थिति में है. ग्रामीणों ने विभाग से खराब पडे़ चापानलों की मरम्मती करवाने की मांग की है.क्या कहते हैं मुखिया : पंचायत के मुखिया महेंद्र मोहली ने कहा कि विभागीय अधिकारियों से बात की है. जल्द अपनी ओर से पूरा प्रयास कर गांव की समस्या को दूर करने की कोशिश करूंगा.