ओके :: पहाड़पुर गांव के दमुआडीह टोला मूलभूत सुविधा से वंचित

मुरलीपहाड़ी . पहाड़पुर गांव का दमुआडीह टोला मूलभूत सुविधा से वंचित है. ग्रामीण बड़कू हेंब्रम, शिवराम मुर्मू, लुखिया मुर्मू आदि ने बताया कि वे लोग इन दिनों नदी का पानी पीने को मजबूर हैं. इस टोला में एक भी चापाकल नहीं है और न ही बिजली है. गांव आने-जाने तक सड़क भी नहीं है. अधिकतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 9:05 PM

मुरलीपहाड़ी . पहाड़पुर गांव का दमुआडीह टोला मूलभूत सुविधा से वंचित है. ग्रामीण बड़कू हेंब्रम, शिवराम मुर्मू, लुखिया मुर्मू आदि ने बताया कि वे लोग इन दिनों नदी का पानी पीने को मजबूर हैं. इस टोला में एक भी चापाकल नहीं है और न ही बिजली है. गांव आने-जाने तक सड़क भी नहीं है. अधिकतर महिला-पुरुष मजदूरी का भरण-पोषण करते हैं. कई बार ग्रामीणों ने अपनी समस्या की गुहार प्रखंड कार्यालय, जनप्रतिनिधियों से भी लगायी, पर एक न सुनी गयी.