त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर डीसी ने की बैठक
फोटो : 22 जाम 01नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा समाहरणालय स्थित सभागार में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर बैठक उपायुक्त सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के परिसीमन गठन एवं संख्यांकन पत्र एक एवं संबंधित नक्शा आयोग द्वारा जांचोपरांत प्राप्त हो चुका है. जिसमें आयोग द्वारा चिह्नित त्रुटियों का निराकरण करते हुए […]
फोटो : 22 जाम 01नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा समाहरणालय स्थित सभागार में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर बैठक उपायुक्त सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के परिसीमन गठन एवं संख्यांकन पत्र एक एवं संबंधित नक्शा आयोग द्वारा जांचोपरांत प्राप्त हो चुका है. जिसमें आयोग द्वारा चिह्नित त्रुटियों का निराकरण करते हुए 25 मई को बजट करके अंतिम प्रकाशन करना है. इसके लिये पूर्वालोकन, जांच व त्रुटियों का निराकरण कराया जा रहा है. जिसकी कॉपी राजस्व आयोग एवं पंचायत राज्य निर्देशालय को प्रकाशन के उपरांत भेजा जायेगा. श्री कुमार ने कहा कि इस कार्य में युद्धस्तर से लग कर त्रुटियों में सुधार लाने की जरूरत है ताकि समय पर विभाग को इसकी प्रति उपलब्ध करवाया जा सके. वहीं उन्होंने कहा कि अगर इस कार्य में कोई कर्मी या पदाधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही करते हैं तो उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जामताड़ा बीडीओ अमित कुमार, अरविंद्र ओझा, ज्ञान शंकर जायसवाल, श्री मन मरांडी सहित अन्य बीडीओ उपस्थित थे.
