ओके… चिरेका में मनाया गया आतंकवाद विरोध दिवस

फोटो: 21 जाम 04 मिहिजाम . चिरेका के प्रशासनिक भवन में 21 मई को आतंकवाद विरोध दिवस का पालन किया गया. चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल द्वारा आतंकवाद विरोध दिवस शपथ पढ़ा गया. जिसे वहां उपस्थित कर्मियों एवं अधिकारियों ने अनुसरण किया. इस अवसर पर चिरेका के विभिन्न विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं स्टाफ काउंसिल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 9:04 PM

फोटो: 21 जाम 04 मिहिजाम . चिरेका के प्रशासनिक भवन में 21 मई को आतंकवाद विरोध दिवस का पालन किया गया. चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल द्वारा आतंकवाद विरोध दिवस शपथ पढ़ा गया. जिसे वहां उपस्थित कर्मियों एवं अधिकारियों ने अनुसरण किया. इस अवसर पर चिरेका के विभिन्न विभागाध्यक्ष, वरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं स्टाफ काउंसिल के सदस्य उपस्थित थे. चिरेका में प्रतिवर्ष आतंकवाद विरोध दिवस सामाजिक सद्भाव एवं आपसी सूझबूझ बढ़ाने एवं राष्ट्र की अखंडता बनाये रखने एवं विघटनकारी शक्तियों से लड़ने हेतु मनाया जाता है.