200 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण

फोटो : 16 जाम 12 किट्स देते अधिकारी प्रतिनिधि, नारायणपुर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया समाज सेवी संस्था की ओर विद्यालय से वंचित रहने वाले बच्चों के लिये कार्यशाला का आयोजन कर बच्चों के बीच किट्स का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी राम नारायण सिंह व सीओ राकेश भूषण सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 10:04 PM

फोटो : 16 जाम 12 किट्स देते अधिकारी प्रतिनिधि, नारायणपुर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया समाज सेवी संस्था की ओर विद्यालय से वंचित रहने वाले बच्चों के लिये कार्यशाला का आयोजन कर बच्चों के बीच किट्स का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी राम नारायण सिंह व सीओ राकेश भूषण सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान करीब 200 बच्चों के बीच किट्स का वितरण किया गया. अपने संबोधन में बीडीओ ने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि आप हर हाल में अपने बच्चों को स्कूल भेजे. विद्यालय में सरकार क ी ओर से पुस्तक, मध्याह्न भोजन एवं पोशाक नि:शुल्क दिया जाता है. यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो आप हमें इसकी सूचना देंे. संस्था के सचिव मो हनजल शेख ने कहा की संस्था समाज मंे अल्पसंख्यक बच्चों के पिछड़ेपन के लिये काफी चिंतित है. सरकार के ओर से स्कू ल चलें अभियान कार्यक्रम चलाया गया है. इसे बढ़ावा देने के लिये संस्था ने यह कदम उठाया है. इस कार्यक्रम की सफलता आप सभी अभिभावकों के उपर निर्भर करती है. आप से आग्रह है आप अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें एवं एक मजबूत भारत का निर्माण करें. मौके पर मौलाना अख्तर, गुलाम रसुल, जैनुल अवेदीन, मो उसमान, लशकरी शेख, मौलाना अब्दुल सत्तार, मो शौकत समेत कई लोग एवं सैकड़ों उपस्थित थे.