ओके… पति की जमानत अरजी खारिज

जामताड़ा कोर्ट . दहेज के लिए पत्नी को प्रताडि़त करना व मारपीट कर घर से निकालने के मामले में आरोपी जगरनाथ गोरांय मिहिजाम कुर्मीपाड़ा निवासी की अग्रिम जमानत अरजी सुनवाई के बाद प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने खारिज कर दी. पत्नी रूम्पा गोरांय ने दहेज प्रताड़ना का मामला अपने पति के विरुद्ध दर्ज कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:04 PM

जामताड़ा कोर्ट . दहेज के लिए पत्नी को प्रताडि़त करना व मारपीट कर घर से निकालने के मामले में आरोपी जगरनाथ गोरांय मिहिजाम कुर्मीपाड़ा निवासी की अग्रिम जमानत अरजी सुनवाई के बाद प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने खारिज कर दी. पत्नी रूम्पा गोरांय ने दहेज प्रताड़ना का मामला अपने पति के विरुद्ध दर्ज कराया है.