आइएएस बनना चाहती है मंजू

फोटो : 28 जाम 01जामताड़ा नगर . मैट्रिक की जिला टॉपर मंजु आइएएस बनना चाहती है. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा अपने शिक्षक को देती है. कहा कि उसे हिंदी विषय काफी पसंद है. वह आगे हिंदी लेकर पढ़ना चाहती है. मंजु ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 10:05 PM

फोटो : 28 जाम 01जामताड़ा नगर . मैट्रिक की जिला टॉपर मंजु आइएएस बनना चाहती है. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा अपने शिक्षक को देती है. कहा कि उसे हिंदी विषय काफी पसंद है. वह आगे हिंदी लेकर पढ़ना चाहती है. मंजु ने बताया कि वो आइएएस बनकर समाज की सेवा करना चाहती है. मंजु के पिता श्याम सुंदर ने बताया कि वह बचपन से पढ़ने में काफी तेज है. कहा कि खेलने के समय भी वह पढ़ना ही पसंद करती थी.