ओके….. अब आसान नहीं होगा सिम कार्ड खरीदना
– साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने की सिम कार्ड विक्रेताओं के साथ बैठक- दुकानदारों को रजिस्टर रखने की दी हिदायत- बिना जांच-परख के सीम इश्यू की तो दुकानदार होंगे जिम्मेदार नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा जामताड़ा में किसी भी मोबाइल कंपनी का सीम इश्यू कराना अब आसान नहीं होगा. लोगों को सीम इश्यू […]
– साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने की सिम कार्ड विक्रेताओं के साथ बैठक- दुकानदारों को रजिस्टर रखने की दी हिदायत- बिना जांच-परख के सीम इश्यू की तो दुकानदार होंगे जिम्मेदार नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा जामताड़ा में किसी भी मोबाइल कंपनी का सीम इश्यू कराना अब आसान नहीं होगा. लोगों को सीम इश्यू कराने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा. अब सिम लेने वाले को वोटर कार्ड, आधार कार्ड की छाया प्रति देने के साथ-साथ दो गवाह भी लाने होंगे. उन गवाहों को भी अपनी पहचान से संबंधित कागजात जमा करने होंगे. गुरुवार को जिला के सभी सीम कार्ड विक्रेताओं के साथ एसपी कुसुम पुनिया ने बैठक की. समाहरणालय स्थित एसजीएसवाइ सभागार में बैठक आयोजित किया गया. एसपी ने साइबर क्राइम को रोकने के लिए सभी सिम कार्ड विक्रेताओं से सहयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर किसी को सिम देते हैं तो उस व्यक्ति को आप खुद देख लें. उसके द्वारा दिये गये प्रमाण पत्र के सत्यता की भी जांच कर ले. यदि किसी तरह की कठिनाई होती है तो अपने निकट के थाना से मदद ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिना जांच-परख के सीम इश्यू करते हैं तो ये आपकी जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कहा कि एक रजिस्टर रखे. किस दिन कितने लोगों को सिम दिया गया उसकी फोटो, प्रमाण पत्र एवं मोबाइल नंबर रजिस्टर में इंट्री कर ले. जिससे भविष्य में पुलिस को जानकारी देने में सुविधा हो. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा, मुख्यालय डीएसपी अशोक चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार, सारजेंट मेजर आनंद राज खलको सहित विभिन्न थाना के थाना प्रभारी के अलावे सीम कार्ड बिक्रेता उपस्थित थे. ……………………………………फोटो : 24 जाम 09,10
