169 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक वितरण

फोटो: 23 जाम 06 प्रतिनिधि, नाला सर्व शिक्षा अभियान के तहत गेडिया शैक्षणिक अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारघरिया में एक समारोह का आयोजन कर छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विकास राय ने की. समारोह के मुख्य अतिथि उपप्रमुख बिमल कांत घोष थे. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 8:04 PM

फोटो: 23 जाम 06 प्रतिनिधि, नाला सर्व शिक्षा अभियान के तहत गेडिया शैक्षणिक अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारघरिया में एक समारोह का आयोजन कर छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विकास राय ने की. समारोह के मुख्य अतिथि उपप्रमुख बिमल कांत घोष थे. इस दौरान कुल 169 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक वितरण किया गया. अवसर पर मुख्य अतिथि उपप्रमुख बिमलकांत घोष ने सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय नियमित रूप से आने एवं मन लगाकर अध्ययन करने की प्रेरणा दी. इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव वैदयनाथ पाल विप्रस के अध्यक्ष विकास राय, ग्राशिस के अध्यक्ष बिमला मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे.