एसपी से लगायी जानमाल की सुरक्षा की गुहार

जामताड़ा कोर्ट . शहरडाल गांव के एक मकान में जबरन बिजली का कनेक्शन लगाने से मना करने पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में 80 वर्षीय अनिल नंदी नामक ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक को रविवार को एक आवेदन दे जानमाल की सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 10:04 PM

जामताड़ा कोर्ट . शहरडाल गांव के एक मकान में जबरन बिजली का कनेक्शन लगाने से मना करने पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में 80 वर्षीय अनिल नंदी नामक ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक को रविवार को एक आवेदन दे जानमाल की सुरक्षा का आग्रह किया है. अनिल नंदी का कहना है कि घटना 18 अपै्रल की है.