ओके….उपायुक्त के तबादले पर नागरिक मंच दु:खी

मिहिजाम . उपायुक्त शशि रंजन सिंह के तबादले से मिहिजाम नागरिक मंच दु:खी है. मंच के सदस्य दिनेश सिंह, ओमकार सिंह, छठू सिंह, आरती सिन्हा, आंनद जैन, अरुण दास, कामेश्वर तिवारी, दानिस रहमान, सुकदेव राय ने कहा कि उपायुक्त ने आम जनता को प्रशासन से सीधे जोड़ने का काम किया. नागरिक मंच उनके ऐसे प्रयासों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 9:06 PM

मिहिजाम . उपायुक्त शशि रंजन सिंह के तबादले से मिहिजाम नागरिक मंच दु:खी है. मंच के सदस्य दिनेश सिंह, ओमकार सिंह, छठू सिंह, आरती सिन्हा, आंनद जैन, अरुण दास, कामेश्वर तिवारी, दानिस रहमान, सुकदेव राय ने कहा कि उपायुक्त ने आम जनता को प्रशासन से सीधे जोड़ने का काम किया. नागरिक मंच उनके ऐसे प्रयासों की प्रशंसा करता है.