ओके :: बीडीओ ने की सड़क निर्माण की जांच
निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की मिली थी शिकायतबीडीओ ने कहा प्राक्कलन के अनुरूप हो रहा कामप्रतिनिधि, नाला पाकुडि़या पंचायत के सुंदरबाड़ी गांव में बीआरजीएफ फंड से बने रहे पीसीसी निर्माण की गुणवत्ता की जांच बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने शुक्रवार को की. इस दौरान श्री जायसवाल ने बताया कि शिकायतकर्ता अभिजीत मंडल व दामोदर […]
निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की मिली थी शिकायतबीडीओ ने कहा प्राक्कलन के अनुरूप हो रहा कामप्रतिनिधि, नाला पाकुडि़या पंचायत के सुंदरबाड़ी गांव में बीआरजीएफ फंड से बने रहे पीसीसी निर्माण की गुणवत्ता की जांच बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने शुक्रवार को की. इस दौरान श्री जायसवाल ने बताया कि शिकायतकर्ता अभिजीत मंडल व दामोदर मिर्धा ने निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत थी, जो गलत पाई गयी. प्राक्कलन के अनुसार कार्य किया जा रहा है. बाद में उन्होंने पंचायत के संुदरबाड़ी गांव में मनरेगा के तहत बन रहे गार्डवाल निर्माण की जांच की. उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता बरतने व गति लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा पाकुडि़या पंचायत भवन के समीप बन रहे राजीव गांधी जनसूचना केंद्र का निरीक्षण किया और कनीय अभियंता एचएन शर्मा को शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया……….फोटो : 10 जाम 17 पीसीसी सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच करते बीडीओ एवं जेई
