ओके :: केंदुआटांड़ में सुविधाओं का अभाव

प्रतिनिधि, नालाप्रखंड के केंदुआटांड़ गांव में आज भी मूूलभूल सुविधाओं का अभाव है. गांव में एक अदद सड़क नहीं है. लोग झोपड़ी में निवास कर रहे हैं. कई लोग पेंशन से वंचित है. ग्रामीण सुभाष मल्लिक, मनोरंजन मल्लिक, लाहा कोड़ा, महादेव कोड़ा, पवन कोड़ा, रवि कोड़ा, अमल मल्लिक, दिलीप मल्लिक आदि ने गांव तक जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, नालाप्रखंड के केंदुआटांड़ गांव में आज भी मूूलभूल सुविधाओं का अभाव है. गांव में एक अदद सड़क नहीं है. लोग झोपड़ी में निवास कर रहे हैं. कई लोग पेंशन से वंचित है. ग्रामीण सुभाष मल्लिक, मनोरंजन मल्लिक, लाहा कोड़ा, महादेव कोड़ा, पवन कोड़ा, रवि कोड़ा, अमल मल्लिक, दिलीप मल्लिक आदि ने गांव तक जाने के लिए सड़क, बंद चापानल की मरम्मत तथा इंदिरा आवास की मांग की है.