ओके… नशे में धुत लोजपा कार्यकर्ता ने की मारपीट

मिहिजाम . शहर के स्टेशन चौक पर बीती रात एक लोजपा कार्यकर्ता ने दुमका निवासी एक मजदूर से मारपीट कर घायल कर दिया. बताया गया है कि मजदूर के पास कुछ पैसे थे जिसे शराब के नशे में धुत कार्यकर्ता उससे छीन लेना चाहता था. जिसका मजदूर ने विरोध किया. मजदूर के साथ उसका एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 9:04 PM

मिहिजाम . शहर के स्टेशन चौक पर बीती रात एक लोजपा कार्यकर्ता ने दुमका निवासी एक मजदूर से मारपीट कर घायल कर दिया. बताया गया है कि मजदूर के पास कुछ पैसे थे जिसे शराब के नशे में धुत कार्यकर्ता उससे छीन लेना चाहता था. जिसका मजदूर ने विरोध किया. मजदूर के साथ उसका एक छह वर्षीय बेटा था जो बाजार मंे भटक गया था. जिसे टाइगर पुलिस ने खोज कर उसे सौंप दिया तथा उसे खाने के लिए कुछ पैसे दिये थे. जिस पर कार्यकर्ता की नजर पड़ गयी थी. मौका पाकर मजदूर को डरा धमका कर पैसे लेने की कोशिश की गयी. विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर फरार हो गया.