ओके…. दो महीने से स्कूल में नहीं जला चूल्हा

फतेहपुर . फतेहपुर प्रखंड स्थित जामजोरी पंचायत के बेलगोराई प्राथमिक विद्यालय में पिछले दो माह से एमडीएम बंद है. जिसके कारण बच्चों को भोजन नहीं मिल पा रहा है. साथ ही विद्यालय परिसर का चापानल भी कई माह से खराब है. बच्चों को गांव में जा कर पानी पीना पड़ता है. इस संबंध मेंे विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 9:04 PM

फतेहपुर . फतेहपुर प्रखंड स्थित जामजोरी पंचायत के बेलगोराई प्राथमिक विद्यालय में पिछले दो माह से एमडीएम बंद है. जिसके कारण बच्चों को भोजन नहीं मिल पा रहा है. साथ ही विद्यालय परिसर का चापानल भी कई माह से खराब है. बच्चों को गांव में जा कर पानी पीना पड़ता है. इस संबंध मेंे विद्यालय के शिक्षक ननी गोपाल ने बताया कि चावल नहीं रहने के कारण विद्यालय का एमडीएम बंद है.