ओके :: प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में बीडीओ ने कहा

फोटो : 25 जाम 16प्रतिनिधि, जामताड़ाबदलाव फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को रेडक्रॉस भवन में प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी की बैठक हुई. इसमें जामताड़ा बीडीओ अमित कुमार व मानवधिकार संघ की जिलाध्यक्ष बबीता झा, आरएसबीवाइ जिला समन्वयक मो अरमान अली, पर्यवेक्षिका मालवा, बुलुरानी गोराई मौजूद थे.बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि सभी पंचायत में कूप दिया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 12:05 AM

फोटो : 25 जाम 16प्रतिनिधि, जामताड़ाबदलाव फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को रेडक्रॉस भवन में प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी की बैठक हुई. इसमें जामताड़ा बीडीओ अमित कुमार व मानवधिकार संघ की जिलाध्यक्ष बबीता झा, आरएसबीवाइ जिला समन्वयक मो अरमान अली, पर्यवेक्षिका मालवा, बुलुरानी गोराई मौजूद थे.बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि सभी पंचायत में कूप दिया जा रहा है. किसी को भी कूप चाहिए तो वो प्रखंड कार्यालय में आकर आवेदन जमा कर सकते हैं. उसको स्वीकृति के लिए जिला भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन, मनरेगा, पारिवारिक लाभ एवं विकलांग पेंशन से जुड़े लाभार्थी की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. वहीं जिला जनजातीय अधिकार मंच के सचिव सत्येंद्र हांसदा ने जुरगुडीह में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की बात रखी. वहीं बैठक में जिला जनजातिय अधिकार मंच के अध्यक्षा मिरूदी हेंब्रम ने चंद्रदीपा पंचायत के राशिपाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र के भवन नहीं होने की समस्या भी रखी. बीडीओ ने सभी की समस्याओं को सुनी और समाधान करने की बात कही. मंच का संचालन संस्था के आशा राठौर ने किया. मौके पर बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका अंजनी कंचन बालवा, पाले किस्कू, अल्पना मरांडी आदि थे.