ओके :: अंबा गांव में आयोजित जनता दरबार में डीसी ने कहा

सियारसूली आंगनबाड़ी की सेविका पर कार्रवाई करने का निदेशएक माह में स्वीकृत होंगे वृद्धावस्था पेंशन क आवेदनप्रतिनिधि, कुंडहितविद्यालयों में 80 फीसदी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. यह निर्देश डीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने बीइइओ स्वप्न कुमार मंडल को दिया. मौका था अंबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित जनता दरबार का. कार्यक्रम में श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 9:03 PM

सियारसूली आंगनबाड़ी की सेविका पर कार्रवाई करने का निदेशएक माह में स्वीकृत होंगे वृद्धावस्था पेंशन क आवेदनप्रतिनिधि, कुंडहितविद्यालयों में 80 फीसदी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. यह निर्देश डीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने बीइइओ स्वप्न कुमार मंडल को दिया. मौका था अंबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित जनता दरबार का. कार्यक्रम में श्री सिंह ने कहा कि ग्राम शिक्षा समिति इस कार्य में रुचि नहीं रखती है, तो उसे शीघ्र भंग करें.इससे पहले जनता दरबार में वृद्धावस्था पेंशन, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र की समस्या तथा गौचर जमीन पर अतिक्रमण के मामलों को लोगों ने रखा. एक आवेदन पर डीसी श्री सिंह ने लक्ष्मी लाडली योजना में रुचि नहीं लेने वाली सियारसूली आंगनबाड़ी सेविका पर कार्रवाई करने का निर्देश सीडीपीओ दिया.साथ ही सियालसूली के ग्रामीणों ने गांव के बासुदेव मांजी पर गौचर जमीन का अतिक्रमण का आरोप लगाया. इस पर उपायुक्त श्री सिंह ने राजस्व कर्मचारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बिक्रमपुर के ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय के शिक्षक के अंबा उवि में प्रतिनियोजित में रहने की शिकायत की. इस मामले में डीसी ने जिला शिक्षा अधीक्षक सियावर प्रसाद को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश. श्री सिंह ने कहा कि जितने भी लोगों ने पेंशन के लिए आवेदन दिये हैं. वो एक माह में स्वीकृत होकर आ जायेगी. 13वें वित्त आयोग की राशि से चापानल गाड़ने और मरम्मत कराने का निर्देश मुखिया, जल सहिया को दिया. इस अवसर पर एसी प्रेमकांत झा, एसपी कुशुम पुनिया, अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, डीएसइ सियावर प्रसाद, समाज कल्याण पदाधिकारी प्रतिमा कुजूर, प्रमुख पानमुनी हांसदा, कुंडहित बीडीओ अरविंद ओझा आदि थे……………..फोटो : 18 जाम 05 संबोधित करते डीसी व एसडीओ, 06 उपस्थित लोग