ओके… फ्रेयर्स प्राइस डीलर एसोसिएशन के सदस्य दिल्ली रवाना

मिहिजाम . खाद्य सुरक्षा बिल में संशोधन तथा अन्य मांगों को लेकर जिले के फ्रेयर्स प्राइस डीलर एसोसिएशन के सदस्य सोमवार को दिल्ली रवाना हुए. मंगलवार को देश भर के राशन डीलर दिल्ली में एकत्रित होंगे. जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे. जामताड़ा जिले से एसोसिएशन के 18 सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 11:03 PM

मिहिजाम . खाद्य सुरक्षा बिल में संशोधन तथा अन्य मांगों को लेकर जिले के फ्रेयर्स प्राइस डीलर एसोसिएशन के सदस्य सोमवार को दिल्ली रवाना हुए. मंगलवार को देश भर के राशन डीलर दिल्ली में एकत्रित होंगे. जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे. जामताड़ा जिले से एसोसिएशन के 18 सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल होने को रवाना हुए. चित्तरंजन रेेलवे स्टेशन पर रवानगी से पूर्व एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष मोहन भैया ने बताया कि केंद्र सरकार की खाद्य सुरक्षा कानून से राशन डीलरों के पास कोई काम नहीं बचेगा. इसलिए डीलरों को सरकार तृतीय वर्ग कर्मचारी के अनुरूप मानदेय प्रदान करे. डीलरों को डाक सेवा, गैस सेवा में नियोजित किया जाना चाहिए. एसोसिएशन प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें अपनी समस्या से अवगत करायेंगे. मौके पर शिरोमणी यादव, मधुसूदन मंडल, शांतिमय घोष, जयदेव दास, मुकुंद मौजूद थे.