ओके :::: मंत्री ने किया ऑपरेशन शिविर का उदघाटन

प्रतिनिधि, विद्यासागरगिरि वनवासी कल्याण परिषद द्वारा विद्यासागर में रविवार को आयोजित नि:शुल्क हाइड्रोसिल व हर्णिया ऑपरेशन शिविर का उदघाटन सूबे के कृषि मंत्री सह स्थानीय विधायक रणधीर सिंह ने दीप जला कर किया. चिकित्सक डॉ देवानंद व डॉ राजदेव द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा है. शिविर में जामताड़ा, साहेबगंज, गोड्डा एवं देवघर से मरीज पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, विद्यासागरगिरि वनवासी कल्याण परिषद द्वारा विद्यासागर में रविवार को आयोजित नि:शुल्क हाइड्रोसिल व हर्णिया ऑपरेशन शिविर का उदघाटन सूबे के कृषि मंत्री सह स्थानीय विधायक रणधीर सिंह ने दीप जला कर किया. चिकित्सक डॉ देवानंद व डॉ राजदेव द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा है. शिविर में जामताड़ा, साहेबगंज, गोड्डा एवं देवघर से मरीज पहुंचे हैं. मौके पर भारतीय स्टेट बैंक बोकारो के प्रबंधक संजीव कुमार झा, भाजपा झारखंड प्रदेश के सह संयोजक मुन्नी झा, संजय परशुरामका, बाबू मुखर्जी, रामप्रसाद मंडल, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, विक्रम मंडल, रंजीत रवानी, डॉ नवल किशोर सिंह, अमरनाथ वर्मा, राजा राम मंडल, राजू साह, शकुंतला वर्मा, बलदेव हांसदा, वर्षा मुर्मू, विशाल गुप्ता, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.——————–फोटो: 08 जाम 12 संबोधित करते कृषिमंत्री, 13 उपस्थित लोग.