ओके ::: अनुमंडल पदाधिकारी ने किया मनरेगा कर्मी के साथ बैठक, कहा

प्रतिनिधि, जामताड़ास्थानीय रेड क्रास सभागार में मनरेगा में गति देने के उद्देश्य को लेकर रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा ने करमाटांड प्रखंड क्षेत्र में संचालित मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की. मौके पर एसडीओ ने सभी पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को योजना शुरू करने और तय समय में समाप्त करने को कहा. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, जामताड़ास्थानीय रेड क्रास सभागार में मनरेगा में गति देने के उद्देश्य को लेकर रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा ने करमाटांड प्रखंड क्षेत्र में संचालित मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की. मौके पर एसडीओ ने सभी पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को योजना शुरू करने और तय समय में समाप्त करने को कहा. साथ ही जितने भी लंबित योजना हैं उसे अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश दिया. कहा : रोजगार सेवक प्रत्येक दिन अपने पंचायत क्षेत्र का सभी योजनाओं का मुआयना करेंगे. जो योजना बंद रहती है उस योजना में मेट को हटाकर दूसरे मेट के जरिये कार्य में तेजी लायें. उन्होंने खराब काम करने वाले पंचायत बरादाहा, डुमरिया, ताराबहाल एवं करमाटांड को हिदायत दी कि अपने कार्यशैली में सुधार लाये नहीं तो कार्रवाई होगी. मौके पर करमाटांड प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा, जिला परियोजना पदाधिकारी मोतीउर रहमान अन्य उपस्थित थे.