जामताड़ा: केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून व राज्य सरकार द्वारा स्थानीय नीति बनाये बिना बहाली करने के विरोध में सोमवार को झारखंड मुक्ति मोरचा के जिला इकाई ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने किया.
इसके बाद मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया. जिलाध्यक्ष श्री हेंब्रम ने कहा कि केंद्र और सूबे की सरकार यहां के जनता को भूमिहिन और बेरोजगार बनाना चाहती है.
इसका विरोध किया जायेगा. पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया ने कहा कि वर्तमान की भाजपा की सरकार उद्योग घराने के लोगों को अधिक लाभ पहुंचाने पर ध्यान दे रही है. ऐसी सोच रखने वाली सरकार कह मनसूबा झामुमो कभी पूरा नहीं होने देगा. इसके विरोध में जोरदार आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर कैलाश प्रसाद साव, आनंद टुडू, हीरालाल सोरेन, देवाशीष मिश्रा, मो जमीरउद्दीन अंसारी, चंचल राय, साकेश सिंह आदि थे.