ओके… जनगणना की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

फोटो: 02 जाम 07 संबोधित करते बीडीओ, 08 उपस्थित आंगनबाडी सेविका कुंडहित . विकास भवन में बीडीओ अरबिंद ओझा ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ सामाजिक, आर्थिक जनगणना की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में जनगणना के प्राप्त दावा एवं आपत्ति का निराकरण किया गया. विभिन्न प्रगणकों से प्राप्त आपत्ति पर विचार-विमर्श कर निराकरण किया गया. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 8:02 PM

फोटो: 02 जाम 07 संबोधित करते बीडीओ, 08 उपस्थित आंगनबाडी सेविका कुंडहित . विकास भवन में बीडीओ अरबिंद ओझा ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ सामाजिक, आर्थिक जनगणना की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में जनगणना के प्राप्त दावा एवं आपत्ति का निराकरण किया गया. विभिन्न प्रगणकों से प्राप्त आपत्ति पर विचार-विमर्श कर निराकरण किया गया. वहीं सभी प्रगणक के नहीं पहंुचने के कारण निराकरण का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया. मौके पर बीसीओ सह प्रभारी सांख्यिकी पदाधिकारी विनोद कुमार सहाय, कुंडहित जनसेवक आनंद हांसदा आदि मौजूद थे.