ओके… बीडीओ ने की समीक्षा बैठक

नाला . प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने रोजगार सेवक, पंचायत सेवक तथा जनसेवक के साथ योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक की. इस दौरान पंचायत के सभी योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली गयी. बीडीओ ने उपायुक्त के पत्र संख्या 676 के आलोक में सभी लंबित योजनाओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 9:03 PM

नाला . प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने रोजगार सेवक, पंचायत सेवक तथा जनसेवक के साथ योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक की. इस दौरान पंचायत के सभी योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली गयी. बीडीओ ने उपायुक्त के पत्र संख्या 676 के आलोक में सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने दो दिनों के अंदर पूर्णत: सुधार करने का निर्देश दिया. इस दौरान समतलीकरण, कुआं, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री सड़क निर्माण आदि की समीक्षा की गयी. पूर्णत: प्रतिशत बढ़ाने एवं कार्य की गुणवत्ता पर भी चर्चा की. उन्होंने काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर बीपीओ मरियस मुर्मू, सहायक अभियंता मणिकांत सिन्हा, निखिल कुमार साह, कनीय अभियंता एचएन शर्मा, अजय किस्कू, अंजली दुबे, गौतम कुमार, तापस मंडल, चंचल दास, शांतिपद गोप, निबुं लाल हेंब्रम, सुधीर मंडल उपस्थित थे. …………………………फोटो: 27 जाम 08 बैठक करते बीडीओ