ओके ::: मो वैष्णो देवी जागरण का आयोजन

प्रतिनिधि, मिहिजामचित्तरंजन रेलनगरी स्थित अस्पताल कॉलोनी में शनिवार की रात मां वैष्णो देवी के जागरण का आयोजन किया गया. इसमें भोजपुरी गायिका देवी ने निमिया की ढ़ारी मईया…, कोयल गाए भजनिया हो मईया…, सुनते खबरिया ऐ मईया… आदि भजन प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. देवी के सहयोगी रानी, सुरेंद्र सिंह आदि थे. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, मिहिजामचित्तरंजन रेलनगरी स्थित अस्पताल कॉलोनी में शनिवार की रात मां वैष्णो देवी के जागरण का आयोजन किया गया. इसमें भोजपुरी गायिका देवी ने निमिया की ढ़ारी मईया…, कोयल गाए भजनिया हो मईया…, सुनते खबरिया ऐ मईया… आदि भजन प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. देवी के सहयोगी रानी, सुरेंद्र सिंह आदि थे. वहीं लोगों की भीड़ करे देखते हए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे………फोटो : 15 जाम 11 कार्यक्रम प्रस्तुत करती देवी