बिंदापाथर : फतेहपुर प्रखंड के धधकिया गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. गांव में स्वास्थ्य, पेयजल जैसे सुविधा का घोर अभाव है. ग्रामीण भुदेव महतो, वसंत महतो, अमूल्य महतों ने बताया गांव में 50 परिवार निवास करते है. गांव में पांच चापानल है, जिसमें भी तीन चापानल महीनों से खराब है.
ग्रामीण धीरेन महतो, इंद्रजीत महतो, आदिनाथ महतो, ने बताया वे अत्यंत गरीब है इसके बाद भी उन्हें बीपीएल कार्ड नहीं मिला. ग्रामीण अजरुण प्रसाद यादव, दिनेश यादव, अशोक महतो ने बताया स्वास्थ केंद्र के अभाव में ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. तीन किमी दूर धुतला में स्वास्थ्य केंद्र है मगर वो अकसर बंद ही रहता है.
ग्रामीणों ने बताया यहां राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली आयी मगर अकसर गांव की बिजली काट दी जाती है.ग्रामीणों का आरोप है कि नेता व पदाधिकारियों की उदासीन रवैया से गांव में आपेक्षिक विकास नहीं हो पाया है.