ओके :: लक्ष्मी विष्णु यज्ञ दूसरे दिन भी जारी

फोटो : 08 जाम 16 प्रवचन सुनाते हितांशु जी महराज प्रतिनिधि, नारायणपुरप्रभु एक है. सच्चे मन से प्रभु को याद किया जाये, तो परम आनंद की प्राप्ति होती है. यह बातें बड़बहाल गांव मंे नौ दिवसीय आयोजित श्री श्री 1008 लक्ष्मी विष्णु यज्ञ के दूसरे दिन अयोध्या से आये हितांशु जी महराज ने कही. कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 12:02 AM

फोटो : 08 जाम 16 प्रवचन सुनाते हितांशु जी महराज प्रतिनिधि, नारायणपुरप्रभु एक है. सच्चे मन से प्रभु को याद किया जाये, तो परम आनंद की प्राप्ति होती है. यह बातें बड़बहाल गांव मंे नौ दिवसीय आयोजित श्री श्री 1008 लक्ष्मी विष्णु यज्ञ के दूसरे दिन अयोध्या से आये हितांशु जी महराज ने कही. कार्यक्रम के संचालन में समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी, कन्हैया ओझा, मृत्यंुजय ओझा ने अहम भूमिका निभायी.