ओके::: राशन कार्ड में दुकानदार का नाम गलत

लाभुकों को हो रही परेशानीकुंडहित . पंचायत में बांटे जा रहे राशन कार्ड में पीडीएस दुकानदारों का नाम गलत अंकित है. इस कारण कार्डधारियों को परेशानी हो रही है. इनलोगों ने बताया कि जिस दुकानदार से राशन मिलता है. कार्ड में उस दुकानदार का नाम अंकित नहीं है. इसमें दूसरे दुकानदार का नाम अंकित है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 10:02 PM

लाभुकों को हो रही परेशानीकुंडहित . पंचायत में बांटे जा रहे राशन कार्ड में पीडीएस दुकानदारों का नाम गलत अंकित है. इस कारण कार्डधारियों को परेशानी हो रही है. इनलोगों ने बताया कि जिस दुकानदार से राशन मिलता है. कार्ड में उस दुकानदार का नाम अंकित नहीं है. इसमें दूसरे दुकानदार का नाम अंकित है. इससे राशन का उठाव करने में परेशानी हो रही है. बाघाशोला इलाही भरोसा स्वयं सहायता समूह की दुकान से मिलने वाले राशन कार्ड में किसी दूसरे दुकानदार का नाम अंकित है. गड़जोड़ी पंचायत के दुकानदार निखिल चौधरी ने बताया कि उनके दुकान से मिलने वाले राशन कार्ड में जोकपहाड़ी गांव के दुकानदार का नाम अंकित है. इधर, एमओ कौशलेंद्र कुमार दास ने कहा कि फॉर्म मुखिया व पंचायत सचिव के माध्यम से भरा गया है. इसलिये गलती पंचायत की है. उनके द्वारा फॉर्म नहीं भरा गया है.