बिंदापाथर: संकुल संसाधन केंद्र लखियाबाद ख में नि:शक्त बच्चों के अभिभावक, ग्राशिस तथा विप्रस के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य व पंचायत राज सदस्य के एक दिवसीय परामर्श सत्र का आयोजन किया गया. मौके पर प्रशिक्षक कांचन गोपाल यादव ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम तहत नि:शक्त बच्चों को योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया जो नि:शक्त बच्चा विद्यालय अकेले जाने में सक्षम नहीं है. वैसे बच्चों के लिये स्कॉट की व्यवस्था की गयी है.
साथ ही गृह आधारित प्रशिक्षण की भी व्यवस्था है. उन्होंने बताया 3 फरवरी को बीआरसी फतेहपुर में नि:शक्त बच्चों के सहायक सामग्री का वितरण किया जायेगा. मौके पर शिक्षक अशोक कुमार निराला, परितोष मंडल, बेनसर बेसरा, अलक बनर्जी, बंदना गोराई, बद्री मंडल, लतिका मंडल, लखु मंडल, तरणी दास, मंजुउल बीबी सहित कई लोग उपस्थित थे.