ओके…. बलात्कार के प्रयास में गया जेल

जामताड़ा कोर्ट . लालजी हेंब्रम नामक युवक को नाला थाना के पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहां से लालजी को जेल भेज दिया गया. लालजी मोरबासा गांव का निवासी है. उस पर गांव के ही एक युवती ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. लालजी पर बलात्कार करने के प्रयास का आरोप लगाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 9:02 PM

जामताड़ा कोर्ट . लालजी हेंब्रम नामक युवक को नाला थाना के पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहां से लालजी को जेल भेज दिया गया. लालजी मोरबासा गांव का निवासी है. उस पर गांव के ही एक युवती ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. लालजी पर बलात्कार करने के प्रयास का आरोप लगाया है. घटना 11 नवंबर 2014 का है.