स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन

फोटो : 15 जाम 54 माला पहनते ग्रामीण प्रतिनिधि, नारायणपुर विधानसभा के शीत कालीन सत्र के वाद अपने विधानसभा क्षेत्र में पहली वार तरणी गांव आने पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का स्वागत समारोहपूर्वक किया गया. आदीवासी समुदाय के लोगों ने आदीवासी रीति-रिवाज के साथ उनका स्वागत किया. समुदाय के माझी हड़ाम ने उन्हें माल्यार्पण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 10:02 PM

फोटो : 15 जाम 54 माला पहनते ग्रामीण प्रतिनिधि, नारायणपुर विधानसभा के शीत कालीन सत्र के वाद अपने विधानसभा क्षेत्र में पहली वार तरणी गांव आने पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का स्वागत समारोहपूर्वक किया गया. आदीवासी समुदाय के लोगों ने आदीवासी रीति-रिवाज के साथ उनका स्वागत किया. समुदाय के माझी हड़ाम ने उन्हें माल्यार्पण किया और आशीर्वाद दिया. वहीं लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा. श्री अंसारी ने लोगों की समस्याओं को सुनने के वाद कहा की यहां की समस्या स्थानीय विधायक की देन है. आप ने जिस उम्मीद के साथ मुझे जिताया है मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. मौके पर सलीम अंसारी, सुरेश टुडू, दिलीप टुडू समेत अनेकों ग्रामीण मौजूद थे.