9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….डीइओ ने किया प्रधानाध्यापक को निलंबित

प्रतिनिधि, जामताड़ा उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने नाला प्रखंड के सालुका पंचायत के रोजगार सेवक को नौकरी से बरखास्त कर दिया है. उपायुक्त ने बताया कि कर्तव्यहीनता के आरोप में विजय कुमार पांडे को संविदा मुक्त कर दिया गया है. उपायुक्त ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्र में 12,500 रुपये वार्षिक आय वाले […]

प्रतिनिधि, जामताड़ा उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने नाला प्रखंड के सालुका पंचायत के रोजगार सेवक को नौकरी से बरखास्त कर दिया है. उपायुक्त ने बताया कि कर्तव्यहीनता के आरोप में विजय कुमार पांडे को संविदा मुक्त कर दिया गया है. उपायुक्त ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्र में 12,500 रुपये वार्षिक आय वाले सभी लोगों को पेंशन दिया जायेगा. इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले विधवा, नि:शक्त एवं निर्धन व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 10,500 रुपया है उन्हें भी पेंशन का लाभ दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 20 जनवरी तक लोग मुखिया, पंचायत सेवक को आवेदन दें. कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना में सभी परिवार में एक बैंक खाता होना आवश्यक है. वहीं बैंक खाता आधार कार्ड से जोड़ना भी आवश्यक है. 31 जनवरी तक खाता खोलने का कार्य अवश्यक करा लें. इसके अलावे जामताड़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनबाद के प्रधानाध्यापक प्रभु नारायण झा को डीइओ अरविंद कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया. उनके जगह पर मनोरंजन कुमार झा को प्रभार दिया गया. ग्रामीणों के शिकायत पर डीइओ विद्यालय निरीक्षण करने पहुंचे थे. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ डीइओ से शिकायत की कि छात्र-छात्राओं से पंजीकरण करने के लिए अधिक पैसा लिया जा रहा है. शिकायत सही पाये जाने पर डीइओ ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. मौके पर पंचायत के मुखिया कमल टुडू मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें