ओके ::: जिला प्रशासन ने चलाया मतदाता जागरू कता अभियान

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बेहतर कार्य करने वाले कर्मी, व्यक्तियों, संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा20 दिसंबर को मतदान अवश्य करेंसंवाददाता, जामताड़ा जिले के विद्यालयों व महाविद्यालयों में शुक्रवार को उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरू कता अभियान चलाया गया. शहर के संत जॉसेफ स्कूल, डीएवी, केंद्रीय विद्यालय व बालिका उच्च विद्यालय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 10:02 PM

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बेहतर कार्य करने वाले कर्मी, व्यक्तियों, संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा20 दिसंबर को मतदान अवश्य करेंसंवाददाता, जामताड़ा जिले के विद्यालयों व महाविद्यालयों में शुक्रवार को उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरू कता अभियान चलाया गया. शहर के संत जॉसेफ स्कूल, डीएवी, केंद्रीय विद्यालय व बालिका उच्च विद्यालय, जामताड़ा महिला महाविद्यालय, जामताड़ा कॉलेज, एडवर्ड इंगलिस स्कूल, जेबीसी प्लस टू हाइस्कूल के बच्चों को मतदान के महत्व बताया गया. जामताड़ा कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि एक एक वोट का महत्वपूर्ण है. आज के परिपेक्ष में मतदान करना आवश्यक है. 20 दिसंबर को अपना मत डालना है और आसपास के लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करना है. इधर, छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के बीच मतदाता जागरूकता परचा का वितरण किया गया. उपायुक्त ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बेहतर कार्य करने वाले कर्मी, व्यक्तियों, संस्थाओं को 26 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर डीडीसी बाघमारे प्रसाद कृष्ण, आरडीडी अरविंद कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रतिभा कुजुर, जिला शिक्षा अधीक्षक सियावर प्रसाद आदि थे. जागरू कता कार्यक्रम की सूची29 से 30 नवंबर को फतेहपुर प्रखंड मंे जागरुकता रथ.एक से दो दिसंबर तक नाला प्रखंडतीन से चार दिसंबर तक कुंडहित प्रखंड पांच से छह दिसंबर तक जामताड़ा प्रखंड में रथ …………….फोटो है 28 जाम 14 जामताड़ा कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते डीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह, , 15 महिला कॉलेज में उपस्थित छात्राएं.