मतदान को ले 7 व 14 दिसंबर को प्रभात फेरी

बिंदापाथर. गेडिया शैक्षिक अंचल के लखियाबाद ‘ख’, श्रीपुर, तिलाकी, केसडी में शिक्षकों की पाक्षिक बैठक हुई. जिसमें 20 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिकतम मतदान के लिये लोगों को जागरूक करने के निर्धारित तारिख 7 व 14 दिसंबर को प्रभात फेरी सह कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया. श्रीपुर में सीआरपी नित्यानंद गोराई, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 9:02 PM

बिंदापाथर. गेडिया शैक्षिक अंचल के लखियाबाद ‘ख’, श्रीपुर, तिलाकी, केसडी में शिक्षकों की पाक्षिक बैठक हुई. जिसमें 20 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिकतम मतदान के लिये लोगों को जागरूक करने के निर्धारित तारिख 7 व 14 दिसंबर को प्रभात फेरी सह कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया. श्रीपुर में सीआरपी नित्यानंद गोराई, लखियाबाद में बी साधु, तिलाकी में गया प्रसाद यादव, केसडी में नित्यानंद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर रितन सिंह, परितोष मंडल, बेनसर बेसरा, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे.