जामताड़ा का वार्षिक लक्ष्य सात माह में पूरा

जामताड़ा : उत्पाद विभाग जामताड़ा को दिये गये वार्षिक लक्ष्य 9 करोड़ 24 लाख रुपये है. इस लक्ष्य को विभाग ने मात्र 7 माह में ही पूरा कर लिया है. वहीं संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि उपायुक्त ने निर्देश पर शराब बिक्री पर कड़ी नजर रखी जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:04 PM

जामताड़ा : उत्पाद विभाग जामताड़ा को दिये गये वार्षिक लक्ष्य 9 करोड़ 24 लाख रुपये है. इस लक्ष्य को विभाग ने मात्र 7 माह में ही पूरा कर लिया है. वहीं संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि उपायुक्त ने निर्देश पर शराब बिक्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सरकारी दुकानों से प्रतिदिन के सेल का रिकॉर्ड लिया जा रहा है. शराब की बिक्री पर निगरानी के लिए टीम गठित किया गया है. जिले मंे देसी शराब की दुकान- 12विदेशी शराब की दुकान- 16मिश्रित शराब की दुकान- 14 है. जिले मंे प्रतिमाह शराब की बिक्री देसी शराब- 13 हजार 857 एलपी लीटरविदेशी शराब- 9872.59 एलपी लीटरमसालेदार शराब- 3730.71 एलपी लीटरबियर- 21538.66 एलपी लीटर