अस्पताल की सफाई पर रखें ध्यान
फोटो : 11 जाम 06 एएनएम नर्सो की बैठक प्रतिनिधि, कुंडहित सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने एएनएम नर्सों के साथ मासिक बैठक की. बैठक में डॉ कुमार ने एएनएम नर्सों को अपने केंद्र में स्थायी रूप से रहने, केंद्र समय पर खोलने तथा सप्ताह में एक दिन केंद्र में स्वच्छता अभियान […]
फोटो : 11 जाम 06 एएनएम नर्सो की बैठक प्रतिनिधि, कुंडहित सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने एएनएम नर्सों के साथ मासिक बैठक की. बैठक में डॉ कुमार ने एएनएम नर्सों को अपने केंद्र में स्थायी रूप से रहने, केंद्र समय पर खोलने तथा सप्ताह में एक दिन केंद्र में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो एएनएम वर्षों से सरकारी सेवा में है. वे जल्द से जल्द स्वास्थ्य उपकेंद्र में रहने की प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें अन्यथा पदाधिकारियों के जांच नहीं करने का प्रमाण पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डॉ कुमान ने 13 नवंबर तक विश्व पुरुष नसबंदी दिवस मनाये जाने की बात कही. इसलिये सभी को एक-एक एनएसबी की मरीज लाने को कहा. कहा कि पुरुष नसबंदी पर मिलनेवाली प्रोत्साहन राशि ग्यारह सौ से बढ़ा कर दो हजार कर दिया गया है. वहीं मोटीवेटर को मिलने वाली राशि तीन सौ से बढ़ा कर छह सौ कर दिया गया है. 14 से 19 नवंबर तक राष्ट्रीय बाल सुरक्षा एवं स्वच्छता दिवस पर कार्यक्रम चलाने को कहा. स्वास्थ्य कें द्र को सप्ताह में एक दिन जरूर साफ-सफाई करें. क्योंकि सबसे ज्यादा गंदगी अस्पतालों में ही पाया जाता है. मौके पर बीपीएन बिजेंद्र लाल, अतहर जामा खान सहित एएनएम व नर्स मौजूद थीं.
