ओक:: पदाधिकारी के आदेश का अवहेलना कर रहे सचिव

प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ीजिला शिक्षा अधीक्षक के आदेश की अवहेलना शैक्षणिक अंचल नारायणपुर के उमवि टोपाटांड़ के सचिव अब्दुल कयूम द्वारा किया जा रहा है. डीएसइ कार्यालय के ज्ञापांक 713 /2014 में निर्देश है कि सचिव अब्दुल कयूम द्वारा विद्यालय संचालन में अनियमितता बरती जाती है. इस कारण अब्दुल क्यूम को हटा कर विद्यालय के एक अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:02 PM

प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ीजिला शिक्षा अधीक्षक के आदेश की अवहेलना शैक्षणिक अंचल नारायणपुर के उमवि टोपाटांड़ के सचिव अब्दुल कयूम द्वारा किया जा रहा है. डीएसइ कार्यालय के ज्ञापांक 713 /2014 में निर्देश है कि सचिव अब्दुल कयूम द्वारा विद्यालय संचालन में अनियमितता बरती जाती है. इस कारण अब्दुल क्यूम को हटा कर विद्यालय के एक अन्य पारा शिक्षक मो खुर्शीद को सचिव बनाया गया है. करीब एक माह से अधिक हो जाने के बाद भी इस आदेश का पालन नहीं हो रहा है.