163 लोगों को मिला पीएम विश्वकर्मा योजना का प्रशिक्षण
विद्यासागर. करमाटांड़ में बुधवार को पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
विद्यासागर. करमाटांड़ में बुधवार को पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभारंभ एमएसएमइ विकास कार्यालय, धनबाद के सहायक निदेशक सुजीत कुमार ने किया. कार्यक्रम में पीएम विश्वकर्मा योजना का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 163 व्यक्तियों ने भाग लिया. सुजीत कुमार ने कहा कि इस योजना में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को 5 दिन का (प्रति व्यक्ति) 500 रुपया करके दिया गया है. प्रति प्रशिक्षणार्थी 15000 रुपये वितरण किया गया. छोटे-मोटे लघु उद्योग बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से प्रथम लोन के माध्यम से चार प्रतिशत ब्याज के हिसाब से एक लाख रुपये दिया जायेगा. मौके पर शशि भूषण कुमार, डिजिटल मार्केटिंग, रेक कॉमर्स के विशेषज्ञ रांची, बैजनाथ हेंब्रम सह निदेशक शाखा एमएसएमई धनबाद, डॉ बीके दुबे क्षेत्रीय निदेशक आरपीएसडीए रांची, जामताड़ा एलडीएम बाला आदित्य कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
